Bilaspur. अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ बिलासपुर(इस्कॉन) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा का आयोजन दिनाँक 14/07/2024 रविवार को दोपहर 3 बजे किया जाएगा, जिसमे जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे तथा भव्य नगर संकीर्तन, नृत्य व प्रसाद वितरण करते हुए सभी भक्तजन शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता केंद्र(बृहस्पति बजार) से होकर गोल बाजार होते हुए सदर बाजार से अग्रसेन चौक का भ्रमण कर अंत में वापस बृहस्पति बजार में पहुंचेंगे जहां भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा |
इस बार फूलों से सुसज्जित भव्य रथ, 56भोग तथा महाआरती मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे इसके साथ ही जगह-जगह पर भक्तजनों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा रथ यात्रा का स्वागत तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा।