copyright

शुक्रवार को गुरु और शनि बदलेंगे अपनी चाल, जानें किस राशि पर क्या पड़ेगा असर

 




1. मेष राशि के जातकों के लिए समय जीवन में नयी शुरुआत के लिए बहुत ही उत्तम हो सकता है । घर में बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है ध्यान रखें । आपको हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। लाल रंग शुभ  है।


2. वृषभ राशि के जातक के लिए वित्तीय मामलों में स्थिरता का समय है। स्थाई संपत्ति में निवेश की योजना बनाना लाभकारी रहेगा  पारिवारिक जनों का साथ मिलेगा। आपको लक्ष्मी माता की पूजा करनी चाहिए और भूरे रंग का उपयोग करना शुभ होगा ।


3. मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बुद्धिमत्ता के लिए अच्छा है, वर्कप्लेस में आपकी क्रिएटिव आइडिया की सराहना होगी तथा प्रमोशन के योग बनते हैं। किसी गुप्त शत्रु के षड्यंत्र से नुकसान झेलना पड़ सकता है । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा । आपको सरस्वती माता की पूजा करनी चाहिए और पीले रंग का उपयोग अत्यंत लाभकारी होगा।

4. कर्क राशि के जातकों के लिए परिवारिक रिश्तों के लिए समय बहुत श्रेष्ठ है। आज आप कार्य और परिवार के बीच संतुलन बना पाएंगे, नेत्र संबंधी विकार बढ़ सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलने का योग है । आपको शिव की पूजा करनी चाहिए । सफेद रंग शुभ है।


5. सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन  अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत सफलता का है। लंबे समय से परिश्रम में लगे विद्यार्थियों को लाभ की योग बन रहे हैं । आज माता का स्नेह कृपा मिल सकता है । आपको सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए और नीले रंग का उपयोग करना शुभ होगा।


6. कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बौद्धिक और व्यावसायिक सफलता का है। लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा आपके कठिन परिश्रम को आज सराहना मिलेगी साथ ही किसी पुराने मित्र का सहयोग भी मिलेगा । परिवार में किसी खुशखबरी के माध्यम से प्रसन्नता का माहौल रहेगा । आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और हरे रंग का उपयोग करना शुभ है ।


7. तुला राशि के जातकों के लिए यह समय समृद्धि और समाजिक संबंधों में सुधार का है। आज विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के कायल रहेंगे। पितरों के आशीर्वाद से आयु, विद्या, यश एवं बल में वृद्धि के योग बनते हैं । भाग्य का पूर्ण साथ मिलता दिख रहा है । आपको माँ दुर्गा की पूजा करनी चाहिए और सुनहरे या पीले रंग का उपयोग करना शुभ होगा ।


8. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय नयी प्रक्रियाओं और नये शुरुआतों के लिए अच्छा है। यदि कोई स्टार्टअप की योजना बना रहे हैं तो समय अच्छा है हालांकि व्यक्तिगत कुंडली का असर अधिक होता है । अति आत्मविश्वास से बचें तथा युक्ति युक्त ढंग से कार्य करें । आपको भैरव बाबा की पूजा करनी चाहिए और नीले रंग का उपयोग करना शुभ होगा।


9. धनु राशि के जातकों के लिए यह समय यात्रा और धार्मिक गतिविधियों के लिए अच्छा है। सर में चोट लगने के योग बनते हैं सावधान रहें । अकेले विरान जगह में जाने से बचें भाग्य का साथ अत्यंत कम मिलता दिख रहा है । आपको विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए और भूरे रंग का उपयोग करना शुभ होगा ।


10. मकर राशि के जातक के लिए यह समय करियर और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए अच्छा है। विद्यार्थियों को तन्मयता एवं धीरज बनाए रखना चाहिए, शत्रुओं से भय एवं लग्जरी में व्यय के योग बन रहे हैं । आपको शनि देव की पूजा करनी चाहिए और लाल रंग का उपयोग करना शुभ होगा।


11. कुम्भ राशि के जातकों ! आपके लिए यह समय सामाजिक कार्यों और नए संबंधों के लिए अच्छा है। विवाहित लोगों को आज संबंध की पवित्रता बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता रखनी पड़ सकती है । यूरिन इन्फेक्शन के योग बनते हैं, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें । आपको कुबेर देव की पूजा करनी चाहिए और नीले रंग का उपयोग करना शुभ होगा।


12. मीन राशि राशि के जातकों के लिए यह समय स्वास्थ्य और आंतरिक शांति के लिए अच्छा है। आज सुबह किसी मंदिर में सफेद या लाल फूल की माला चढ़ाने से उन्नति के योग बनते हैं । घर का कोई पुराना विवाद सुलझ सकता है, भाग्य का साथ पूर्ण रूप से प्राप्त होने के योग हैं । आपको सरस्वती माता की पूजा करनी चाहिए और पीले रंग का उपयोग करना शुभ है।

ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित) श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर मोबाइल 7509957905

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.