copyright

वंदे भारत की Sustainability सवालों के घेरे में, बारिश में झरना बनी ट्रेन, शिकायत पर रेलवे की ओर से आया सर पकड़ लेने वाला जवाब

 

 






Bilaspur. पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी और देश की लग्जरी ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस के AC कोच की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22416 का बताया जा रहा है। लग्जरी ट्रेन में ‘झरना’ की तरह पानी टपकने पर कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर रेलवे की आलोचना की है। वहीं केरल कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर भी वीडियो को शेयर कर रेलवे पर सवाल खड़ा किया है।







पानी टपकने का वीडियो आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की और रेलवे अधिकारियों से बेहतर सेवाओं की मांग की। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, अक्षमता चरम पर है.’ हल्की लीकेज. यह बिल्कुल नई ट्रेन है, यह किस तरह की घटिया मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी है?? छत से साफ रिसाव हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की यह हालत है। छत से पानी टपक रहा है. लोग अपनी सीटों पर नहीं बैठ पा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन में किराया अधिक है, लेकिन सेवा कम है।






सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी होने के बार रेलवे ने, जो सफाई दी उसे सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। वीडियो पर उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने सफाई देते हुए कहा है कि पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में थोड़ा पानी का रिसाव हुआ है। ट्रेन के कर्मचारियों ने जब इसे देखा तो ठीक कर दिया। इस कारण हुई असुविधा के लिए खेद है।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.