Bilaspur. गाड़ी परचेस करते वक्त कैश न होने पर लोग डाउनपेमेंट पर गाड़ी खरीदना प्रेफर करते है. लेकिन इससे EMI का बोज उनपर पड़ता है. जो की गाड़ी के कुल कीमत का 10 से 12 प्रतिशत होता है. यानी की महीने का 6 हजार मान कर चलिए. इससे खर्चे का लोड बढ़ता है. अगर स्कीम भी निकाली जाती है तो EMI दर पर कुछ छूट ही प्रदान की जाती है. जिससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिल पाती. बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए तो बहुत ज्यादा स्कीम भी नहीं है. इनके दाम अभी भी ज्यादा ही है. ऐसे अगर कोई शो रूम EMI पर गाडी लेने पर, एक महीने की क़िस्त खुद पटाए, तब ये राहत देने वाली बात होगी.
बिलासपुर के रिंग रोड 2 ,चंदेला नगर स्थित इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शो रूम electric one ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है.अगर आप यहां से गाड़ी खरीदते है, तो show room एक महीने की EMI पर राहत देगा. यानी की किसी एक महीने की EMI रकम शोरूम के द्वारा पटाई जाएगी. बिलासपुर में किसी भी शो रूम के द्वारा अपने ग्राहकों को राहत देने की ये अनोखी पहल है.
+91 84467 00086,+91 78798 45007 पर contact कर पूरी जानकारी ली जा सकती है