copyright

High Court: टुल्लू पंप और बिजली गुल के कारण 25 गांवों में पानी की किल्लत, जानिए क्या कहा हाईकोर्ट ने

 


बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी सप्लाई नहीं किये जाने के मामले में कोर्ट कमिश्नर ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें जानकारी दी कि सभी गांवों में पाइप लाइन से पानी दिया जा रहा है, किन्तु कुछ ग्रामीण टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींच रहें। इस कारण आगे के घरों में कम पानी जा रहा है। साथ ही बिजली कटौती की भी समस्या है। इस पर कोर्ट ने कहा ग्राम पंचायत इसे देखे और टुल्लू पम्प लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। इसके साथ कोर्ट ने जनहित याचिका को निराकृत कर दिया।

राजनांदगांव निवासी देवेंद्र मोहन ने राजनांदगांव के 25 गांव में पाइप लाइन से पानी नहीं मिलने एवं चेक डेम का गलत जगह निर्माण किये जाने की बात कहते हुए याचिका दायर की। पिछली सुनवाई में शासन ने जवाब प्रस्तुत कर कहा कि सभी गांवों के घरों में पानी दिया जा रहा है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इस जानकारी को गलत बताया। इस पर चीफ जस्टिस ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर जांच रिपोर्ट मांगी। 





.कोर्ट कमिश्नर ने उल्लेखित गांवों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में कहा गया कि सभी गांव में ग्राम पंचायतों के माध्यम से पाइप लाइन से जल आपूर्ति की जा रही किन्तु ग्रामीण टुल्लू पम्प लगाकर सीधे पाइप से पानी ले रहे हैं। इस कारण आगे के घरों में बूंद-बूंद पानी जा रहा है। इस पर कोर्ट ने ग्राम पंचायतों को टुल्लू पम्प लगाकर पानी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।





 कोर्ट ने कलेक्टर को भी इस मामले में कार्रवाई को को कहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर ने यह भी कहा कि पानी की जांच नहीं हो रही। बिजली न रहने के कारण भी  पानी आपूर्ति में बाधा आ रही है। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएसपीडीसीएल को बिजली आपूर्ति करने का आदेश दिया है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.