copyright

तबाही मचाने आ गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, डेढ़ घंटे में होगा फुल चार्ज, features इतने शानदार की उड़ जाएंगे होश

 



Bilaspur. सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों बनाने वाली फर्म में से एक   electric  one नया प्रोडक्ट लेकर आई है. ये कंपनी अपने  E1A Series के EVs  का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर EM005 Pro  लांच करने जा रही है. इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसे फुल चार्ज होने में मात्र 90  मिनट लगते है. ये देश की सबसे जल्दी चार्ज होने वाली गाड़ी होगी. Electric one द्वारा ऐसी गाडी का निर्माण करना अपने आप में एक क्रन्तिकारी कदम है. बता दें Electric one न सिर्फ EVका मैन्युफैक्चरर है.बल्कि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शो रूम की सुपर चैन मौजूद है 


इलेक्ट्रिक ओने के फाउंडर अमित दास द्वारा बताया गया कि भारत में EM005 Pro EV Scooter में सितंबर लांच होगी और उसके बाद इसे नेपाल और श्रीलंका में लांच किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि इस गाडी बिलकुल आज की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.


ये होंगे फीचर्स 


powerful motor (3000 watt peak power)

12inch Tyre size for better experience on Indian roads.


The series boasts a top speed of (65 kmph) and a maximum range of (120 Kms on single charge


Available in vibrant colors like Militiary Green, Midnight Blue, Charcoal Grey, Bernina Grey


अमित दास गुप्ता ने अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी प्रायोरिटी हमेशा कॉस्टमेर को स्मार्ट, आज की जरुरत को पूरा करने वाले, परफॉरमेंस बेस्ड प्रोडक्ट्स देने की रही है. ये हमारे लिए ख़ुशी की बात है कि हमने ग्राहकों के बीच भरोसेमंद ब्रांड के रूप में विश्वसनीयता बनाई है. इससे पहले  EMOO5 series के 20 देशों में 1 लाख गाड़ियां चुकी है 


श्रीलंका में के लांच पर श्रीलंका के सबसे सफल कप्तान अर्जुन रणतुंगा मौजूद रहेंगे. कहा कि इस गाडी के लांच के लिए में उत्साहित हूँ 


बिलासपुर में कहां होगी Available 


बिलासपुर में रिंग रोड 2 चंदेला नगर स्थित Electric One के शो रूम में ये गाडी available होगी 








  














  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.