Bilaspur. बिलासपुर के रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे, इमलीपारा स्थित IBT Institute का क्रैश कोर्स 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. खास बात ये है की क्रैश कोर्स बिलकुल फ्री होने वाला है. 4 August को मॉक टेस्ट भी लिया जाएगा वो भी निशुल्क होगा. बता दें इंस्टिट्यूट लगातार 14 साल से सरकारी परीक्षा के नतीजों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
संचालकों ने बातचीत में जानकारी दी कि उनका उद्देश्य हमेशा तैयारी कर रहे छात्रों को कांसेप्ट अच्छे से समझ आए यही रहा है . सरकारी परीक्षा की तैयारी के दौरान हमेशा प्रेशर ज्यादा होता है. इसलिए जरुरी है की पढाई प्लान के तहत की जाए. हर सेक्शन को कांसेप्ट के आधार पर समझा जाए और थ्योरी पर कम ध्यान देते हुए सवाल ज्यादा हल किए जाएँ. सवाल हमेशा घुमा कर पूछे जाते हैं. इसीलिए कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दें.पिछले साल के क्वेश्चन पेपर ज्यादा से ज्यादा solve करें और मॉक टेस्ट दें. सही स्टडी का चुनाव करें. ये सब मैनेज करने में छात्र पैनिक करने लगते है. IBT Institute में न सिर्फ अच्छी कोचिंग दी जाती है, छात्र परीक्षा के प्रेशर पैनिक न करें और व्यवस्थित ठंग से पढाई करें इसपर भी गाइड किया जाता है.
GETWAY GLOBAL OPPORTUNITIESS
.JOIN NOW "परीक्षा मंथन"
(IBT INSTITUTE BILASPUR)
**********************
Free Crash Course
Starting from 22 july 2024
Free Mock Test
********************
OUR COURSES
SSC|BANKING|RAILWAYS|
CGPSC|VYAPAM|UPSC|
CTET|CGTET |
ALL STATE GOV. EXAMS.
*******************
Note:-
* Registration Date-
17 july-27july
* Date of free crash course-
22 july-27 july (9am-12pm)
* Date of free mock test:-
04-Aug-2024
*******************
Reg. Link:-
https://668f974bb130d.site123.me/
*************************
IBT Institute Bilaspur
9981020207
(9am-6pm)