copyright

Top Bank Exams: कौन से एग्जाम्स के जरिए मिलती हैं देश भर के बैंकों में नौकरियां

 



Bilaspur. इन एग्जाम्स में SBI PO, SBI SO, SBI Clerk एग्जाम के अलावा IBPS PO, SO, Clerk Exam शामिल हैं. इनके अलावा RBI व IPPB और NABARD के जरिए भर्तियां कराई जाती 

SBI व RBI के अलावा देश के ज्यादातर बैंकों में नौकरियां IBPS की ओर से आयोजित कराए जाने वाले एग्जाम्स के जरिए मिलती हैं. SBI, RBI में भर्ती के लिए ये दोनों बैक अपने एग्जाम्स खुद आयोजित करते हैं. जानिए IBPS,SBI, RBI व अन्य एग्जाम्स के बारे में जिन्हें पास कर नौकरियां मिलती है. SBI Bank Exams: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न एग्जाम्स होते हैं, जिसमें SBI PO Exam, SBI SO Exam, SBI Clerk Exam शामिल हैं.

SBI PO Exam: इसे SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) परीक्षा भी कहा जाता है, यह परीक्षा SBI के management cadre of SBI उम्मीदवारों का चयन करती है. एसबीआई पीओ परीक्षा में तीन चरण होते हैं.

SBI SO Exam: SBI SO परीक्षा का उद्देश्य बैंक के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों (Specialist Officers, SO) का चयन करना है. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर साक्षात्कार होता है. SBI Clerk Exam: SBI क्लर्क परीक्षा के जरिए जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती बैंकिंग giant के clerical कैडर के लिए की जाती है. इस परीक्षा में दो स्टेज होती है.

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) एक एग्जामिनेशन बॉडी है. जो बड़ी संख्या में बैंकों के लिए कर्मचारियों का चयन करती है. आईबीपीएस इस उद्देश्य के लिए कई ऑनलाइन बैंक परीक्षा आयोजित करता है. नीचे आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षाओं की जानकारी दी जा रही है.

IBPS PO Exam :  आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न में तीन चरण होते हैं. इसके अलावा IBPS SO Exam तथा IBPS Clerk Exam भी होता है. IBPS RRB Exam: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी (IBPS RRB CRP) परीक्षा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) के लिए है, जो देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने वाले छोटे बैंकों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है. इनमें सहकारी (cooperative) और सार्वजनिक क्षेत्र (public sector) के बैंक शामिल हैं.

RBI Exams : आरबीआई देश का केंद्रीय बैंक है. बैंकिंग क्षेत्र में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रिज़र्व बैंक में अधिकारी या Clerical cadre की परीक्षा पास करके यहां प्रवेश कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक संगठन में विभिन्न भर्ती के लिए अपनी परीक्षा आयोजित करता है. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षाएँ ये हैं. आरबीआई अधिकारी ग्रेड बी परीक्षा, आरबीआई सहायक परीक्षा (RBI Assistant Exam), आरबीआई जूनियर इंजीनियर परीक्षा.

Other Banking Exams : में जो बड़े लेवल पर बैंकों में भर्ती के लिए एग्जाम होते हैं उनमें IPPB और NABARD हैं. IPPB यानि India Post Payments Bank एग्जाम. NABARD यानि National Bank for Agriculture and Rural Development. इस एग्जाम के जरिए Assistant Managers की भर्ती की जाती है.


बैंक परीक्षाओं में 14 साल से लगातार सिलेक्शन दे रहे का फ्री क्रैश कोर्स भी शुरू हो रहा है. रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ संपर्क करें :- 

GETWAY GLOBAL OPPORTUNITIESS


   .JOIN NOW "परीक्षा मंथन"

(IBT INSTITUTE BILASPUR)


 **********************

   Free Crash Course 

   Starting from 22 july 2024

   Free Mock Test 


 ********************

      OUR COURSES

SSC|BANKING|RAILWAYS|

CGPSC|VYAPAM|UPSC|

  CTET|CGTET |

ALL STATE GOV. EXAMS.

  *******************

Note:-

* Registration Date-

  17 july-27july

* Date of free crash course-

  22 july-27 july (9am-12pm)

* Date of free mock test:-

  04-Aug-2024

  *******************

     Reg. Link:-

https://668f974bb130d.site123.me/


*************************

  IBT Institute Bilaspur

     9981020207

     (9am-6pm)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.