Ranchi. झारखंड से बड़ा पोलिटिकल डेवलपमेंट निकल कर सामने आ रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने हैंडल से ये एलान किया है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे. वे रांची में बीजेपी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने चंपई सोरेन की गृह मंत्री अमित शाह के साथ थोड़ी देर पहले हुई मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है और इस बात की पुष्टि की है कि चंपई अब JMM का दामन छोड़ने वाले हैं.
बता दें झारखंड झारखण्ड में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है. बीजेपी राज्य में फिर से सत्ता पाने का पूरा प्रयास कर रही है. चंपई के पार्टी में आने से राज्य में बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है.