Bilaspur. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बिलासपुर में TV शो "कौन बनेगा करोड़पति " की तर्ज पर एक गुरमत क्विज शो "आओ बनिए गुरसिख प्यारा" का आयोजन 8 sep सुबह 11बजे किया जा रहा है ।जिसमें गुरमत ज्ञान एवं गुरु इतिहास से संबंधित सवाल जवाब के रूप में क्विज शो करवाया जा रहा है।इस क्विज शो से टॉप 10 विजेताओं का Chardikala Time TV शो में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।इसमें 10 साल से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी इसमें भाग ले सकते है।इस कार्यक्रम की तैयारी में बिलासपुर में भी एक विशेष टीम का आयोजन किया गया है ।जो कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी प्रतिभागियों के साथ मिल के ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से विचार विमर्श करते हुए अपनी तैयारी में जुड़ गए है। साथ ही आओ बनिए गुरसिख प्यारा के पूर्व सीजंस के विजेता रह चुके नवनीत कौर एवं जसप्रीत कौर अजमानी ने भी बिलासपुर आ कर टीम का सहयोग किया एवं सभी संगत का उत्साह बढ़ाया ।इस विशेष सहयोग के लिए उन्हें गुरुद्वारा दयालबंद में आज सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ सुरेंद्र सिंह छाबड़ा हेड ग्रंथि भाई मान सिंह जी एवं आओ बनिए गुरसिख प्यारा बिलासपुर की टीम से जसबीर सिंह गांधी ,गुरमीत सिंह जुनेजा ,जगदीप सिंह मक्कड़ ,नरेंद्र पाल सिंह गांधी , दलजीत कौर सलूजा,हरमीत कौर ,मनप्रीत कौर, सभी का सफल योगदान रहा ।