Bilaspur. लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष के द्वारा दिनांक 15.8.2024,दिन गुरुवार,सुबह 9 बजे आनंद निकेतन दिव्यांग विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से ममनाया गया ।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व मां सरस्वती को पुष्पअर्पण कर व दीप जला कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई। आनन्द निकेतन की अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आनन्द निकेतन के संरक्षक पूर्व डि गवर्नर लायन अरुण अग्रवाल ने सर्वप्रथम शाला की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए शाला स्टाफ व कर्मचारियों के बच्चों के प्रति सेवा भाव की प्रशंसा की व शाला के लिए भवन की तत्काल आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लायंस क्लब उत्कर्ष की अध्यक्ष लायन कृष्णा मित्तल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता कैसे हासिल हुई बताया तथा इन बच्चों के बीच आकर आत्मसंतुष्टि मिलती है कहा।आनन्द निकेतन की अध्यक्ष लायन वीना अग्रवाल ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए बलिदान देने वाले देश भक्तों को याद किया तथा वर्तमान मु देश की सुरक्षा करने वाले सरहद पर तैनात वीर जवानों कक आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्था में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों का आभार व्यक्त किया कि वो हम पर भरोसा करके अपने इन विशिष्ट बच्चों को यहाँ भेजते हैं।हमारा कर्तव्य है हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी और प्यार के साथ संरक्षण दें तथा बच्चों को अच्छे अनुशासन में रहने व अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा वान रहने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि लायन सुधा मारदा ने बच्चों को पिकनिक ले जाने का आश्वासन दिया। क्लब द्वारा ब्लैकबोर्ड,कॉपी,पेन, पेंसिल और ज़रूरत के स्टेशनरी सामान वितरण किया गया। आज़ादी की थीम पर ड्राइंग कम्पटीशन कराया गया उनमें विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
माइक्रोचेयर पर्सन डॉ शकुंतला जीतपुरे द्वारा उनका पहला परिपत्र ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता पीडीजी लायन अरुण अग्रवाल,लायन किशन बुधिया, लायन सुनील मारदा द्वारा विमोचन कराया गया। बच्चों द्वारा तैयार की गई राखियों की सभी ने प्रशंसा की व उनके उत्साह वर्धन के लिए राखियाँ खरीदी भी। मिष्ठान व फल वितरित किये गये। उपस्थित सदस्यों को तिरंगे दिये गये ।
कार्यक्रम में शाला संरक्षक दिलीप पात्रीकर जी, अध्यक्ष लायन कृष्णा मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन डॉ शकुंतला जीतपुरे, लायन वीणा अग्रवाल, लायन सुधा मारदा,लायन अरुण अग्रवाल, लायन किशन बुधिया, लायन सुनील मारदा, रमा मित्तल, नीलू अग्रवाल, नागपुर से पधारी प्रगति अग्रवाल, आनन्द निकेतन की सचिव डा सत्यभामा अवस्थी, संरक्षक अरुण गढ़िया, विद्यालय की प्राचार्या शोभना शुक्ला, अनिता मिश्रा, भारती चंद्रा,
चंपावती सूर्यवंशी, श्रीमती लक्ष्मी तिवार, शैलेन्द्र दुबे, संजय यादव, हेमंत डिक्सेना, दीपक जायसवाल,
अभय किंडो, छात्र छात्रायें व अभिभावक उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन शाला प्राचार्या शोभना शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम कासंचालन शिक्षिका अनीता मिश्रा ने किया।