copyright

स्मार्ट सड़क के नाम एक और घटिया निर्माण, कितने दिन चलेगी बनने के साथ ही उधड़ी हुई सड़क

 



बिलासपुर। नेहरू नगर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी यह सड़क कितनी स्मार्ट है, यह देखकर ही समझ में आ रहा है।लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क का इस तरह जल्दी उखड़ने से घटिया काम और भ्रष्टाचार स्पष्ट दिख रहा है। स्मार्ट सिटी के हुए एवं चल रहे ज्यादातर प्रोजेक्ट में काम से संबंधित कार्य के डिटेल वाला बोर्ड नहीं नजर आता है। इससे साफ हो जाता है कि अधिकारी इस कार्य के भ्रष्टाचार में शामिल हैं।




 नगर निगम के अधिकारी भी इससे आंखें मूंदे हुए हैं। आपको बता दें यह सड़क निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के एमडी अमित कुमार के बंगले के बिल्कुल पास, बल्कि वाकिंग डिस्टेंस में है। फिर भी उनकी नजर इस पर नहीं पड़ रही है। इस तरह के घटिया कार्य शहर के किसी काम के नहीं हैं। जिनसे जनता को सुविधा मिलने के बजाय समस्या ज्यादा मिलेगी। इससे छत्तीसगढ़ सरकार की इमेज भी खराब हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.