copyright

Breaking : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, एके प्रसाद और बीडी गुरु का नियुक्ति आदेश केंद्र से जारी

 



Bilaspur. सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। बार कोटे से एडवोकेट एके प्रसाद और एडवोकेट बीडी गुरु हाईकोर्ट के एडिशनल जज बनाए गए हैं। इसके साथ ही अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 17 हो गई है।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बार कोटे से अधिवक्ताओं के नाम जज की नियुक्ति के लिए भेजे थे। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत तीन वरिष्ठ जस्टिस के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट से भेजे गए दो एडवोकेट की नियुक्ति की अनुशंसा की थी। हाईकोर्ट की अनुशंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू के नाम को फाइनल किया और राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजकर उनकी नियुक्ति की अनुसंशा की।


सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने भी हरी झंडी दे दी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर नए जजों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट में इनकी नियुक्ति एडिशनल जज के रूप में की गई है। परिवीक्षा अवधि के बाद उन्हें स्थाई जज बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि नए जजों की नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अगले एक दो दिन में उनके सम्मान में हाईकोर्ट में ओवेशन का आयोजन किया जा सकता है। इस दौरान चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में दोनों नए जज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.