copyright

कोरबा-अंबिकापुर, गढ़चिरौली-बचेली रेल लाइन होगी शुरू, परियोजनाओं के लिए फाइनल सर्वे को मंजूरी दी मंत्रालय ने

 






बिलासपुर। कोरबा से अंबिकापुर और गढ़चिरौली से बचेली (वाया-बीजापुर) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस सर्वे के तहत कोरबा से अंबिकापुर (180 कि.मी.) और गढ़चिरौली से बचेली (वाया-बीजापुर) (490 कि.मी.) नई रेल लाइन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।





कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने के उद्देश्य से बनाई जा रही है, जबकि गढ़चिरौली से बचेली (वाया-बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित करेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से इन क्षेत्रों में यात्री यातायात और माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास को भी गति मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.