copyright

Chhattisgarh में मेहरबान हुआ Monsoon , रायपुर-बिलासपुर में मूसलाधार बारिश, आज 13 जिले अलर्ट पर




 Bilaspur. छत्तीसगढ़ में राजधानी राजपुर और न्यायधानी बिलासपुर  सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जिलों में घने बादल छाए हैं. कुछ हिस्सों में रातभर सावन की झड़ी लगी ही और सुबह से तेज बारिश हो रही है. रायपुर में पिछले कई दिनों से बादल बरस रहे हैं. रुक-रुककर बारिश हो रही है, शनिवार सुबह से ही जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. धमतरी में गंगरेल बांध के भी गेट खोले गए हैं. महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है. बांध से 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इसके लिए रुद्री बैराज के गेट खोले जाएंगे.




रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आ सकती है.




आज इन जिलों में अलर्ट.

मौसम विभाग ने आज कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किय है. वहीं सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, और कांकेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.