. Bilaspur. छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने आज 29 लाख की लागल मे सी सी रोङ रिपेयरिंग के कार्य को प्रारंभ कराया। वार्ड के सभी गलियो मे जहाॅ सङक खराब है। उसको उखाङ कर रिपेयरिंग किया जायेगा । जिससे अब राहगीरो को कोई परेशानी नही होगी। वही विध्याउपनगर मुख्य मार्ग गायंत्री मंदिर चौक से अमर जवान चौक तक एक करोङ का नाली निर्माण के बाद अब 95 लाख की सङक निर्माण हेतु निविदा जारी कराया जा चुका है। इससे शिघ्र ही मुख्य मार्ग की सङक को सुधारा जायेगा। अब ब्यपारी व वार्ड वासीयो को आवागमन मे काफी सुविधा मिलेगी । वही महापौर निधि से 10 लाख की लागल से वार्ड के गार्डन का जीर्णोद्धार व रंग रोगन किया जायेगा। वार्ड मे लगातार विकास कार्य से वार्डवासी काफी प्रशंन्न है ।
छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने आज 29 लाख की लागत मे सी सी रोङ रिपेयरिंग के कार्य को प्रारंभ कराया
0
August 04, 2024
Tags