New Delhi. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है .बता दें कल देर रात तक बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चला था. जिसके बाद आज सुबह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई, लेकिन इस लिस्ट को तुरंत वापस ले लिया गया और फिर नई प्रत्याशियों की सूचि जारी की गई है.
बीजेपी के तरफ से बताया गया है कि पहली लिस्ट में कुछ खामियां थी. जिसके कारण उसे वापस ले कर नई सूचि जारी की गई है और इसे ही मान्य माना जाएगा.