बिलासपुर. 16 अगस्त 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक संबंधित बीएलओं के द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर निर्वाचक नामावली में नए मतदाताओं का नाम सम्मिलित करने, विलोपित करने तथा आवश्यक संशोधन हेतु सत्यापन का कार्य संपादित किया जाएगा।
इस कार्य के पश्चात फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जाकर दावे एवं आपत्तियां संबंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निराकरण पश्चात 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील की है कि वे अपने बीएलओ को इस कार्य में अपेक्षित सहयोेग प्रदान करें।