copyright

डीईओ साहू के यहां एसीबी छापे में मिले ये दस्तावेज, कैश और गहने, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

 




बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों में छापेमारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने विभिन्न दस्तावेज जब्त करने और मामले की जांच जारी होने की जानकारी दी है। डीईओ टीकाराम साहू के निवास पर शनिवार सुबह एसीबी की टीम ने छापा मारा था। 




दिन भी चली छानबीन के बाद एसीबी ने एक प्रेसनोट जारी किया है। इसमें लिखा है कि ''एन्टी करप्शन ब्यूरो को जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर टीकाराम साहू के विरुद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसकी जांच एवं सम्पत्ति के गोपनीय सत्यापन के पश्चात् भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध कमांक 30/2024, धारा-13 (1) बी, 13(2) 1988 यथासंशोधित 2018 का अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद 3 जुलाई को तड़के सुबह उनके बिलासपुर और कवर्धा स्थित निवास स्थान तथा कार्यालय में सर्च कार्यवाही की गई। 




जांच के पश्चात् शिकायत में उल्लेखित रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा स्थित अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज के अतिरिक्त कैश, गहने, एफडी, एलआईसी में लाखों रूपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये। प्रकरण में विवेचना जारी है।'' उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह डीईओ साहू के निवास स्थल पर एसीबी की टीम ने छापा मारा। उस दौरान साहू और पूरा परिवार नींद में था। एसीबी द्वारा दरवाजा खटखटाने पर सभी जागे। इसके बाद उनको टीम द्वारा कार्रवाई की जानकारी दी गई।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.