copyright

ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ टेन्ट ओनर एसोसिएशन द्वारा दीप प्रज्वलन

 



Bilaspur. आज दिनांक 03/8/2024 को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 3, 4, 5 व 6 अगस्त 2024 को होने वाली चार दिवसीय टेंट व्यवसाइयों के लिए प्रदर्शनी का उद्धघाटन ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि० दिल्ली के पैट्रन एवं छत्तीसगढ़ टेन्ट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल , राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर , सीनियर वाईस चेयरमैन ठकेन्द्र जैन , नवीन अग्रवाल , कनवीनर दीपक मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस प्रदर्शनी में देश भर से 1200 से अधिक निर्माता, थोक विक्रेता, आयात कर्ताओं ने भाग लिया। 





एक्सपो मार्ट में चल रही प्रदर्शनी में पहले दिन देशभर से बीस हज़ार से अधिक टेंट व्यवसाइयों ने भारी संख्या में भाग लिया। अमरजीत सिंह दुआ ने कहा कि यह विशाल प्रदर्शनी टेन्ट व्यवसाइयों की भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। पिछले 10 साल ससे ये प्रदर्शनी टेन्ट व्यवसाइयों को लेटेस्ट वैरायटी के सजावट व इस्तेमाल के समान उपलब्ध करा रही है। महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर ने देश के सभी टेंट व्यवसायियों से निवेदन किया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पहुंचे और अपने व्यवसाय में काम आने वाले नए सामान को देख, खरीदारी कर लाभ लें। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा की प्रदर्शनी में लेटेस्ट कारपेट के डिज़ाइन, अनेको प्रकार के तंदूर, रोटी के चूल्हे, चाय के काउंटर, मॉकटेल काउंटर, स्टाफ की लेटेस्ट ड्रेस डिज़ाइन, दूल्हे दुल्हन के लिए सोफे सेट व फेरो पर बैठने के छोटे सोफे , इम्पोर्टेड कपड़े के फूल, स्टेज इफेक्ट्स की लेटेस्ट वैरायटी, दूल्हे दुल्हन की एंट्री के डिज़ाइन, ठंडी आतिशबाजी सहित मंडप ,टेंट व होटल व्यवसाय में काम आने वाली अनिको प्रकार की वैरायटी यहां एक ही छत के नीचे लगी हुई है। 

इस मौके पर AITDWO के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल , राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर , पैट्रन अमरजीत सिंह दुआ , सीनियर वाईस चेयरमैन ठकेन्द्र जैन , नवीन अग्रवाल , कनवीनर दीपक मित्तल ने देश के प्रत्येक प्रदेश से आये पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया।

 इस मौके पर छत्तीसगढ़ टेन्ट ओनर एसोसिएशन से गुरदीप सिंह अजमानी,इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी, अमित अजमानी, चरणजीत सिंह गंभीर, विनोद हरि रवानी, चिमन रॉलनी, नरेंद्र सिनवः सलूजा, संदीप पण्डि, डिम्पल सिंह, मनिंदर सिंह सलूजा, सोनू अजमानी, ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , सचिव नरेश रॉबिन्सन , पंजाब राज्य से अध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह गिल , महामंत्री दिनेश कटारिया , महाराष्ट्र से प्रभारी विजय परदेशी , राजस्थान से अध्यक्ष राज कुमार गौतम , वेस्ट बंगाल से चंचल दस , गोपाल , पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा , फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान , सुरेंद्र पाल पप्पी , टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा , कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र बजाज , प्रदीप अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह आहूजा , बीनू राय , तुलसी राम , विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.