copyright

वैद्यशाला आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान में निशुल्क शिविर जारी.... पाइल्स ( बवासीर ), फिशर (परिकार्तिका), फिस्टुला (भगंदर) समेत अन्य मलद्वार रोगों का दिया जा रहा चिकित्सा परामर्श





 बिलासपुर. वैद्यशाला आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान, अरपापुल के पास,मेन रोड, नेहरू चौक में   दिनांक 2 August से 4 August सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पाइल्स ( बवासीर ), फिशर (परिकार्तिका), एवं फिस्टुला (भगंदर), के इलाज के लिए परामर्श दिया जाएगा. 



इस शिविर में नए एवं पुराने मलद्वार के रोग जिसमें जिसमें पाईल्स मलबद्धता पेट साफ ना होना रक्त जाना मल त्याग करते समय कष्ट दर्द जलन खुजली आदि लक्षणों की जांच चिकित्सा परामर्श ज्ञान उपचार संबंधी ज्ञान एवं परहेज संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा. सभी रोगियों को औषधि में भी सहायता दी जाएगी. आयुर्वेद चिकित्सा में बुध मार्ग रोगों की चिकित्सा महर्षि सुश्रुत शल्य तंत्र के जनक द्वारा बताई गई है, जो छार सूत्र चिकित्सा पद्धति के नाम से विख्यात है. हल्दी, चिरचिरे की भस्म एवं थूहर के दूध से संस्कारित करके छारसूत्र बनाया जाता है. 



छारसूत्र चिकित्सा से मलद्वार के रोगों के पुनरावृत्ति की संभावना नहीं होती है . इसलिए जनसामान्य ऐसे आसानी से अपना रहे है. शिविर में मलद्वार के रोगों के रोकथाम के लिए पत्रिकाएं भी बांटी जा रहीं है. समय समय शिविर का आयोजन कर संस्था छारसूत्र चिकित्सा का प्रचार प्रसार कर ऐसे घर घर तक पहुंचना चाहती है. शिविर का पंजीयन में भी फोन के माध्यम से किया जा सकता है. 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.