copyright

High Court: पूर्व सांसद के पुत्र को जारी चेक बाउंस, मजिस्ट्रेट ने पूर्व पार्षद को जारी किया नोटिस

 




बिलासपुर। राजेंद्र नगर, बिलासपुर के पूर्व पार्षद संजय यादव ने नर्मदा नगर निवासी जयंत मनहर से जमीन में निवेश करने हेतु बीस लाख रुपए लिए थे। इसके बाद राशि वापस करने जयंत को चेक जारी किया था। 



लेकिन पूर्व पार्षद के खाते में पर्याप्त रकम न होने के कारण चेक डिसऑनर हो गया। जयंत मनहर ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष संजय यादव के विरुद्ध उक्त रकम की वसूली हेतु परिवाद दायर किया है। न्यायालय द्वारा संजय यादव को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि जयंत पूर्व राजसभा सदस्य कमला मनहर के पुत्र हैं। उनके पिता भी सांसद रह चुके हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.