बिलासपुर। हाईकोर्ट ने कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा के माध्यम से उन्होंने याचिका दायर की थी। छानबीन समिति द्वारा जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए जाने के संबंधित मामले में महापौर के द्वारा अपील की गई थी। उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए अगली तिथि तक संबधित निर्णय पर रोक लगा दी हैं।