copyright

छोटी दुकानों को नोटिस बड़ी दुकानों को अभयदान....अतिक्रमण का सब पर आरोप! तो आखिर क्यों हो रही एकतरफा कार्रवाई ?

 





Bilaspur. एक कहावत याद आ रही हैं गरीब कि लुगाई पुरे गांव कि भोजाई मतलब गरीब का कोई नहीं होता हैं जो आता हैं वो लाठी भांज कर चला जाता जी हाँ हम बात कर रहें हैं उन छोटे दुकानदार की मेहनत करके अपना और परिवार का जीवन उस छोटी सी दुकान से चलाने वालों की और उन्ही पर शासन प्रशासन का बुलडोजर चलता हैं।

बिलासपुर का सबसे बड़ा क्लाथ मार्किट श्रीराम क्लाथ मार्किट जहाँ के छोटे बड़े लगभग सभी दुकानदार ने कुछ न कुछ अतिक्रमण किया हुआ हैं लेकिन  निगम ने सिर्फ उन्ही दुकानदार को टारगेट किया जो छोटी दुकान में अपना कारोबार कर रहें हैं और वही बड़े दुकानदारों को अभयदान दें दिया हैं जबकि नियमत जो जो अतिक्रमण जिसने भी किया छोटा बड़ा सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए और नोटिस भी जिन्होंने अतिक्रमण किया उनके पास भी जाना चाहिए लेकिन ऐसा हमारे नगर निगम ने नहीं किया गिने चुने 5,6 दुकानदारों नोटिस थमा दिया इससे उनकी कार्यवाही करने की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं आखिर कार्यवाही करनी थी तो सब पर करनी चाहिए या कहीं और कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा हैं बड़ी मछली छोटे को हजम करने की कोशिश कर रही हो जोन कमीशनर के साथ मिलकर ये हम अंदेशा ही लगा सकते हैं आने वाले दिनों में सच्चाई सामने आ जायेगी और उसका भी पर्दा उठ जायेगा यदि जोन कमिश्नर ने सिर्फ 5,6 दुकानदारों पर कार्यावही की और बाकी को छोड़ दिया तो समझ लेना कुछ तो गड़बड़ हैं क्योंकि अतिक्रमण तो बहुत से दुकानदारों ने किया हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.