आज दिनांक 04/8/2024 को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 3, 4, 5 व 6 अगस्त 2024 को होने वाली चार दिवसीय टेंट व्यवसाइयों के लिए प्रदर्शनी के दूसरे दिन ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि० दिल्ली के मुख्य पैट्रन सुधांशु मित्तल पूर्व प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी, पैट्रन एवं छत्तीसगढ़ टेन्ट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल , राष्ट्रीय महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर , सीनियर वाईस चेयरमैन ठकेन्द्र जैन , नवीन अग्रवाल , कनवीनर दीपक मित्तल द्वारा AITDWO की आम सभा का दीप प्रज्वलन कर किया गया।
छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अमरजीत दुआ ने टेन्ट व्यवसाय पर लगे 18% जी एस टी को कम किये जाने पर विस्तार से सुधांशु मित्तल से चर्चा की। मुख्य पैट्रन सुधांशु मित्तल ने कहा कि टेन्ट व्यवसाय एक ऐसा कार्य है जिसकी आवश्यकता रोज मर्राह के जीवन मे प्रत्येक भारतीय की आवश्यकता है। टेन्ट व्यवसायी के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती। कोई ऐसा मंगल कार्य नही जो टेन्ट व्यवसायी के बिना पूर्ण हो सके।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ टेन्ट ओनर एसोसिएशन से अभिषेक अग्रवाल, लालू शिव दवे, प्रतीक सिंह दुआ, यश जुनेजा, दीपेश हरिरामनी, लोकेश सिंघल, विक्की, सनी खुनेजा, विनोद हीरामणि, चिमन दस रावलानी, आकार से परिमल मेहता, जीतू भाई, सौरभ बंसल, संजय शुक्ला, राजेश बनर्जी, राज प्रकाश, राजा गुप्ता, हरदीप गुप्ता, धामु दास, रिंकू देवगन, धर्मदास दसूज, गुरदीप सिंह अजमानी,इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी, अमित अजमानी, चरणजीत सिंह गंभीर, विनोद हरि रवानी, चिमन रॉलनी, नरेंद्र सिनवः सलूजा, संदीप पण्डि, डिम्पल सिंह, मनिंदर सिंह सलूजा, सोनू अजमानी, ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , सचिव नरेश रॉबिन्सन , पंजाब राज्य से अध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह गिल , महामंत्री दिनेश कटारिया , महाराष्ट्र से प्रभारी विजय परदेशी , राजस्थान से अध्यक्ष राज कुमार गौतम , वेस्ट बंगाल से चंचल दस , गोपाल , पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा , फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान , सुरेंद्र पाल पप्पी , टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा , कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र बजाज , प्रदीप अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह आहूजा , बीनू राय , तुलसी राम , विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।