बिलासपुर. कांप्लेक्स और भवनों के बेसमेंट पार्किंग का निजी या व्यावसायिक उपयोग करने वालों को निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर निगम ने तीन दिन के भीतर पार्किंग क्षेत्र को खाली कर उसका उपयोग पार्किंग के लिए करने का नोटिस दिया है। तीन दिन के भीतर पार्किंग खाली नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम द्वारा शहर के ऐसे 67 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है।
शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में कार्य करते हुए निगम ने शहर के 67 ऐसे भवनों को चिन्हांकित किया है जो पार्किंग का उपयोग दूसरे कार्यों के लिए कर रहे हैं। इनमें किसी ने गोदाम बनाया है तो किसी ने बेसमेंट में दुकान खुलवाया है,पार्किंग को बंद रखा गया हैं और कुछ ऐसे है जिन्होंने बिना पार्किंग के ही भवन का निर्माण किया है। निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने भवन शाखा को ऐसे भवनों का सर्वे कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद भवन शाखा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रो में संचालित व्यावसायिक संस्थानो, दुकानो, स्कूलो, कोचिंग सेन्टर एवं नर्सिंग होम जिनमें पार्किंग स्थल होने के बावजूद भी पार्किंग स्थल का उपयोग दुकान/गोदाम/स्टोर रूम/कार्यालय के रूप में उपयोग करने वाले तथा पार्किंग स्थल को बंद करके रखने वालो का भवन शाखा ने सर्वे किया।
इनमें व्यापार विहार रोड़ स्थित शिला टॉवर (किशोर ग्वालानी), मित्तल फर्नीचर, स्वामी विवेकानंद हास्पिटल, ब्रिलियनट पब्लिक स्कूल, सांई ट्रेडर्स, बस स्टैण्ड रोड़, तेलीपारा स्थित कोटक महिन्द्र बैंक, श्री सांई कलेक्शन, बंजारा फर्नीचर, श्री शारदा इंटरप्राईजेस, नेहरू चौक में भारत पेंट हाउस, राय प्लाजा राजीव गांधी चौक के पास समाधान नर्सिंग होम, अरूण सुजुकी, एच.डी.एफ.सी. बैक, सलूजा स्कीन क्लीनिक मंदिर चौक, महाराणा प्रताप चौक मे ड्रीम होण्डा शो रूम, हीरो होण्डा शो रूम, सूर्या हास्पिटल, राजा बैटरी दुकान, मारूती सेल्स ब्रीज के नीचे, मुंगेली रोड़ में नारायणी हास्पिटल मंगला चौक, सी.एल.सी. प्लाजा मंगला चौक, वंदना हॉस्पिटल, गुलाब सिंह, केनरा बैंक, कैलाश पर्वत रेस्ट्रोरेट, एलिजा केक समेत 67 लोगो नोटिस जारी किया गया है।