बिलासपुर. सावन महीने में बाबा धाम आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के मध्य 01 फेरे के लिये श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल, गोंदिया से 09 अगस्त 2024 शुक्रवार को तथा भागलपुर से 10 अगस्त 2024 शनिवार को एक फेरे के लिए चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, ब्रजराजनगर स्टेशनों में दिया गया है |
08893 गोंदिया-भागलपुर श्रावणी स्पेशल गोंदिया से 11.20 बजे रवाना होगी तथा डोंगरगढ़ 12.16 बजे, राजनांदगांव 12.40 बजे, दुर्ग 13.20 बजे, रायपुर 14.00 बजे, तिल्दा-नेवरा 14.33 बजे, भाटापारा 14.58 बजे, बिलासपुर 15.55 बजे, अकलतरा 16.36 बजे, चांपा 17.48 बजे, बाराद्वार 18.04 बजे, सक्ति 18.18 बजे, खरसिया 18.33 बजे, रायगढ़ 19.00 बजे, ब्रजराजनगर 19.43 बजे, दूसरे दिन जसीडीह 06.10 बजे, किऊल 08.50 बजे होते हुए 12.35 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी |
इसी प्रकार 08894 भागलपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल, भागलपुर से 13.35 बजे रवाना होगी तथा किऊल 15.40 बजे, जसीडीह 18.07 बजे, दूसरे दिन ब्रजराजनगर 05.31 बजे, रायगढ़ 06.18 बजे, खरसिया 06.46 बजे, सक्ति 07.01 बजे, बाराद्वार 07.15 बजे, चांपा 08.21 बजे, अकलतरा 09.43 बजे, बिलासपुर 10.45 बजे, भाटापारा 11.01 बजे, तिल्दा-नेवरा 12.03 बजे, रायपुर 12.40 बजे, दुर्ग 13.50 बजे, राजनांदगांव 14.16 बजे, डोंगरगढ़ 14.41 बजे होते हुए 16.20 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 10 स्लीपर, 01 एसी-II, 01 एसी-III कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।