copyright

आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो तभी शिविर की सार्थकता- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 68 में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया

 


Bilaspur. नगर पालिका निगम बिलासपुर के द्वारा जोन क्रमांक 8 के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- पार्षद वार्ड क्रमांक 68/ जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 के मार्गदर्शन में तथा वार्ड के पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक गणों के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने शिविर में जाकर में वार्ड क्रमांक 68 एवं 67 के विभिन्न जन समस्याओं के त्वरित निराकरण, 




पूर्व में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने, एवं शासन स्तर के कार्यों को नगर निगम द्वारा पहल कर स्वीकृत कराने संबंधी, सामूहिक रूप से ज्ञापन सोपा, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि कोनी क्षेत्र में नदी तट कटाव, आवासीय पट्टा, कब्जा प्रमाण पत्र, पेयजल सीसी रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट जैसे समस्याएं विद्वान है, विगत 4 वर्षों में पार्षद की सक्रियता से सैकड़ो विकास के कार्य संपन्न हुए हैं, बहुत सारे स्वीकृत हो चुके कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जावे ,पानी टंकी निर्माण, नदी तट पर रिटेनिंग वॉल निर्माण अधिकारियों को तत्काल कार्य आदेश लेकर प्रारंभ किया जावे ,एवं अन्य कार्यों को नगर निगम प्रशासन उसे कर पूर्ण करावे स्वीकृत करावे जिससे आम जनता को राहत मिले, उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन के कुछ अधिकारियों के टालमटोल रवैया के कारण आम जनों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जन समस्या निवारण शिविर की सार्थकता तब सिद्ध होगी ,जब आम जनता का आम जनों की जन समस्याओं का निराकरण हो, इस अवसर पर जोन क्रमांक 8 के आयुक्त श्री प्रवीण शर्मा एवं नगर निगम के पूरा अमला मौजूद थे, उन्होंने उक्त सभी समस्याओं के निदान की बात कही है, इस अवसर पर वार्ड वासियों वरिष्ठ जनों एवं महिलाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि उनके सभी समस्याओं का निराकरण एक माह के अंतर्गत नहीं किया जाता है तो वह जन आंदोलन हेतु बढ़े होंगे जिसकी संपूर्ण जवाब दो ही नगर निगम प्रशासन की होगी इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य, श्री व्यास नारायण पांडे श्री अशोक श्रीवास श्री हर नारायण पांडे श्री जनक पांडे राजू श्री राजेंद्र पांडे श्री अनिल श्रीवास श्री राम कुमार केवट श्री गोपी चंद्र श्रीवास श्री रानू पटेल श्री राजू पटेल श्री संतोष पटेल श्री राजेंद्र पटेल अर्जुन पटेल गणेश पटेल दीपक यादव संतोष सोनवानी धर्मेंद्र आश्रय शिव सोनवानी दीपक लहरे श्रीमती जानकी पटेल श्री इंद्रेश श्रीवास ब्रिज खंडे राजेंद्र पटेल पुन्नी पटेल अमौरिया पटेल राहुल श्रीवास श्रीमती उषा श्रीवास दीपक श्रीवास मनोज श्रीवास देवशरण कौशिक फूलचंद सारथी अनिल पटेल राजेंद्र मासरे श्रीमती रेणु मानिकपुरी मधु पटेल चंपा मानिकपुरी श्रीमती यशोदा यादव छोटी बघेल ज्ञानेश्वरी अल्फ्रेड राजेंद्र पटेल शारदा पटेल रमेश दुबे बसंत पांडे पीके चटर्जी अंबुज अग्निहोत्री प्रमोद यादव सुरेश यादव हितु गढ़वाल मुकेश गदेवाल हर्ष कश्यप जैक्सन एंथोनी लाल यादव अनुराग यादव श्री घासीराम बारामत नंदू गुप्ता सीताराम श्रीवास झड़ी ध्रुव पुन्नी पटेल मन्नू बघेल शंकर पटेल गोलू सोनवानी अरुण सिंह ठाकुर मुन्ना यादव मनोज श्रीवास संजय श्रीवास राहुल यादव फूलचंद पटेल अनिल पटेल सुनील पटेल केशव पटेल तेजराम ध्रुव श्रीमती सुधा मंडल श्यामपुर केवट संजय केवट मनीष यादव सविता यादव विनोद यादव समीर मानिकपुरी नरेश यादव गौरव दुबे राजेंद्र श्रीवास गोविंद यादव पार्थ कुमार अजय यादव अनिल पटेल आशु सारथी दीपक लहरे पंडित सोनवानी शशि खंडे मनीष सोनवानी घिसाल गेंदले आनंद श्रीवास बलराम श्रीवास चंद्रकांत श्रीवास शाखा राम संतोष पटेल शिव पटेल मन्नू रवि पटेल मुरारी पटेल सुधा मंडल विश्राम ध्रुव राजकुमार गधेवाल दिलीप गढ़वाल प्रकाश दास मानिकपुरी मनोज दास नरेंद्र पटेल लक्ष्मीकांत श्रीवास वेदव्यास श्रीवास पंचू यादव गीतेश्वर पटेल दादू सोनू पटेल अर्जुन ध्रुव मोटू ध्रुव लाल यादव ललित महते सहित 500 से ज्यादा कोनी निवासी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.