Bilaspur. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से रक्षा मंत्री से तुरंत बात करने की अपील की है समिति का कहना है की सेवा के जबलपुर मुख्यालय के अधिकारी लगातार एयरपोर्ट की जमीन वापसी के मामले में जिस तरह अपना स्टैंड बदल रहे हैं उससे आम जनता में यह संदेश जा रहा है कि केंद्र की सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए गंभीर नहीं है समिति का कहना है की पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है कि बिलासपुर के सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिला है इस कारण वे तुरंत ही माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से इस मामले पर चर्चा कर सकते हैं उनके हस्तक्षेप से सेवा के अधिकारियों के द्वारा जो स्टैंड में बार-बार परिवर्तन किया जा रहा है उसे मामले को सुलझाया जा सकता है
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा की केंद्र में और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार आने के बाद लोगों में जो यह धारणा बनी थी कि अब बिलासपुर एयरपोर्ट का विकास तीव्र गति से होगा वह धारणा टूट रही है।
समिति ने मांग की की इस मसले पर केंद्रीय राज्य मंत्री टोकन साहू तत्काल हस्तक्षेप करें और बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास को रास्ते में आ रही सभी बडो को दूर करने का प्रयास करें
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री बद्री यादव देवेंद्र सिंह ठाकुर महेश दुबे मनोज तिवारी मनोज श्रीवास केशव गोरख प्रकाश महारानी प्रदीप रही रवि बनर्जी राकेश शर्मा प्रतीक तिवारी ओम प्रकाश शर्मा अनिल गुलहरे शेख अल्फाज मोहन जायसवाल अमर बजाज संतोष पीपलवा नरेश यादव चंद्र प्रकाश जायसवाल आशुतोष शर्मा अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल