copyright

Assembly Elections 2024 : विधानसभा चुनाव का बजेगा बिगुल, आज चुनाव आयोग करेगा चुनावों का ऐलान।





New Delhi. भारत निर्वाचन आयोग आज आगामी विधानसभाओं के लिए आम चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा. आज जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव का ऐलान हो सकता है. चुनाव का शेड्यूल जारी करने के लिए 3 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब तीन बजे संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडिया को आमंत्रण दिया है लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.


हरियाणा महाराष्ट्र झारखंड में चुनाव होने हैं

हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है. यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की है.


आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.