copyright

3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी एक्टिव, जल्दी आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट



Bilaspur. विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के अंत तक होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इन 3 राज्यों में चुनाव की घोषणा से पहले ही BJP अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बाताया जा रहा है कि हरियाणा में करीब 20, महाराष्ट्र में 30 से 40 और झारखंड मं करीब 25 सीटें ऐसी हैं, जहां पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है.



इन राज्यों में BJP कर चुकी है प्रयोग


इसमें से ज्यादातर वो सीटें हैं, जिनमें BJP पिछला विधानसभा चुनाव हार गई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से जीती थी. इस लिस्ट में आरक्षित सीटें में शामिल रहेंगी. पिछले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी BJP इस तरह का प्रयोग कर चुकी है.





लोकसभा चुनाव मनमुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद अब BJP की नजर 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. यह चुनाव खासकर बीजेपी के लिए अग्निपरीक्षा मानी जा रही है, जिसे लेकर पार्टी कमर कस चुकी है.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.