Bilaspur. भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के तहत कार्य करने वाले राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति और छत्तीसगढ़ स्टेट बैंकर्स समिति, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संभावित लाभार्थियों के बीच जन-जागरूकता के लिए 23 अगस्त, 2024 को सुबह 11.00 बजे से आईटीआई-सड्डू, रायपुर में एक कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों के बीच योजना के लाभों और उपलब्ध होने वाले ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है ।
सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र बैंकों के राज्य प्रमुख, ऋण प्रसंस्करण प्रकोष्ठों के एजीएम, विभिन्न जिलों के अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के निदेशक, आईटीआई माना, रायपुर, आईटीआई सड्डू, रायपुर आजीविका महाविद्यालय, रायपुर, आरएसईटीआई, रायपुर, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, रायपुर के प्राचार्यों के साथ ही साथ पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी और योजना का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु इस कार्यालय/सेमिनार में शामिल होंगे ।