Bilaspur. हरि विष्णु क लीला अवतार पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्णा चाहते तो कंस जरासंध जैसे असुरों का राक्षसों का घर बैठे संघार कर सकते थे परंतु उन्होंने लीला रचा और बड़े से बड़े विपदा को एकता के संगठन के बल पर दूर किया और विजय प्राप्त की भगवान श्री कृष्णा अनेको संदेश अपनी लीला के दौरान देते हैं उनमें प्रमुख संदेश कर्म करते रहने के साथ-साथ एकता है और समानता है हिंदुओं सनातनियों में जातियां नहीं है जन्म के आधार पर किसी के जाति का निर्धारण नहीं होता कर्म और आचरण के आधार पर जातियों का निर्धारण होता है.
यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रदेश प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने जन्माष्टमी के अवसर पर छोटी कोनी में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं अन्य अतिथियों का पुष्पाहiर आतिशबाजी से स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ हीरा सिंह सोनवानी कन्हैया सोनवानी सुनील सोनवानी शिव लहरे शिव सोनवानी सुशीलi टंडन आकाश सोनवानी कारण सोनवानी सोनू लहरे मनीष सोनवानी दीपक यादव संतोष सोनवानी धर्मेंद्र आश्रय गोलू सोनवानी श्रीमती सुशील टंडन श्रीमती कुमारी बाई रविंद्र गेंदले घनश्याम सोनवानी आयुष सिंह राज चरण सिंह राज पथ कुमार सहित सैकड़ो जन उपस्थित थे