Kolkata. बीजेपी ने नबन्ना रैली में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बड़े आन्दोलन का आवाहन किया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के खिलाफ मार्च निकला जा रहा था, जो की नबन्ना स्थित बंगाल सरकार के प्रमुख सचिवालय तक जाना था. प्रदर्शनकारी सचिवालय का घेराव कर पीड़ित के लिए न्याय की मांग करने वाले थे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कोलकाता पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. जिसके बाद ये प्रदर्शन बेकाबू को गया, कई प्रदर्शनकारियों ने बार्रिकडेस को तोड़ दिया. पुलिस के लाठी चार्ज में प्रदर्शनकारियों के जख्मी होने की भी खबर है. वहीँ पुलिस ने इस प्रदर्शन को गैरकानूनी बताया है.
अब पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 घंटे का बंद बुलाया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने जनता से बंद में शामिल होने की अपील की है. वहीं नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. कई जिलों में बीजेपी प्रदर्शन करेगी