copyright

रक्षा बंधन के 1 दिन पहले 27 ट्रेनें हुईं कैंसिल, चेक करें लिस्ट



बिलासपुर। उमरिया रेलवे स्टेशन और दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेललाइन को जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से 9 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों को कटनी स्टेशन पर दो मिनट का विशेष ठहराव दिया जाएगा।


परिवर्तित मार्ग और कटनी स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनें:


दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12823):

31 अगस्त और 9 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली यह ट्रेन न्यू कटनी, कटनी, सतना, ओहन केबिन, और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होते हुए चलेगी। कटनी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824):

8 और 10 सितंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, ओहन केबिन, कटनी, और न्यू कटनी होते हुए चलेगी। कटनी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22407):

12 सितंबर को अंबिकापुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन न्यू कटनी, कटनी, सतना, ओहन केबिन, और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होते हुए चलेगी। कटनी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (12550):

12 सितंबर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, ओहन केबिन, सतना, कटनी, और न्यू कटनी होते हुए चलेगी। कटनी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (20808):

4 और 11 सितंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, ओहन केबिन, सतना, कटनी, और न्यू कटनी होते हुए चलेगी। कटनी स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

भुज-शालीमार एक्सप्रेस (22829):

27 अगस्त को भुज से रवाना होने वाली यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, और न्यू कटनी होते हुए चलेगी। कटनी साउथ स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.