Bilaspur.नगर पालिका निगम बिलासपुर द्वारा वृक्षारोपण एक महा अभियान कार्यक्रम के तहत जोन क्रमांक 8 बिलासा ताल के सामने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया, इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य /पार्षद वार्ड क्रमांक -68, बिलासपुर अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए, एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी कर वृक्षारोपण भी किया, इस अवसर पर बेलतरा के विधायक श्री सुशांत शुक्ला जी मुख्य रूप में उपस्थित थे,
त्रिलोक चंद्र श्रीवास का जोन कमिश्नर क्रमांक 8, श्री प्रवीण शर्मा इंजीनियर आशीष गुप्ता मीनू भगत सोमशेखर आदि जनों ने पुष्प गुच्छ प्रदाय कर स्वागत किया,, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से पंडित व्यास नारायण पांडे श्री सुरेंद्र पांडे भाजपा नेता पंडित जनक पांडे राजू श्री राजू पटेल शिव पटेल मन्नू संतोष पटेल रानू पटेल रवि पटेल संजय केवट आशु केवट सुरेश यादव प्रमोद यादव रवि निर्मलकर अनिल यादव अंबुज अग्निहोत्री आदि सैकड़ो जन उपस्थित थे, कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद श्री विजय ताम्रकार धर्मेंद्र पांडे राजेश दुसेजा पार्षद श्याम साहू पार्षद संतोष दुबे, पार्षद सहित राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि गण नगर निगम के कर्मी सहित गणमान्य नागरिक सैकड़ो के तादाद में उपस्थित थे.