Bilaspur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बैठक ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव, रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर चर्चा हो सकती है। इस संबंध में पार्टी इस पर गहन चर्चा कर रणनीति बना सकती है। वहीं बैठक में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर उनके पसंद के प्रत्याशी को लेकर चर्चा की जा सकती है।
बैठक में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, लता उसेंडी,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ,विधायक विक्रम उसेंडी,पुन्नुलाल मोहिले,गौरीशंकर अग्रवाल महामंत्री संजय श्रीवास्तव,रामू रोहरा,भरत वर्मा रामजी भारती मौजूद हैं।