Raipur. रायपुर में हाई प्रोफाइल जुए का मामला उजागर हुआ है. जानकारी के मुताबिक बीती रात वीआईपी चौक के पास स्थित होटल बेबीलॉन में तेलीबांधा पुलिस ने छापामार कर लाखों के जुए रैकेट को पकड़ा था. कार्रवाई में 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उनको बिना नाम उजागर किए बिना छोड़ दिया गया. इसके अलावा पुरे मामले को महज घंटे में रफा दफा कर दिया गया. जिसके खिलाफ एक न्यूज़ वेबसाइट ने खबर प्रकाशित की. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जुआरियों के नामों की लिस्ट जारी की गई और होटल के मालिक के ऊपर भी एफआईआर दर्ज की गई है.
जुआरियों की ये लिस्ट काफी चौंकाने वाली है. भंसाली, सिंघानिया, चावला, गोलछा जैसे प्रतिष्ठित परिवारों के बेटे होटल बेबीलॉन के कमरा नंबर में 115 जुआ में खेल रहे थे.