बिलासपुर. नेहरू नगर में हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है वहाँ फल ठेले वाले अव्यवस्तिथ रूप से ठेले लगाते हैं, जिससे जाम लगता है l ट्रैफिक पुलिस को यहाँ साप्ताहिक बाजार लगने के दिन नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर व्यवस्था को दुरूस्त करवाना चाहिए और निगम प्रशासन को अव्यवस्तिथ रूप से ठेले लगाने वालों को समझाइश देते हुए उनके ठेलों को व्यवस्थित रूप से लगवाना चाहिए और नहीं मानने वालों के ठेले जब्त करना चाहिए और बाजार में अव्यवस्थित रूप से वाहनों को खड़े करने से जाम की स्तिथि निर्मित होती है ट्रैफिक पुलिस को अव्यवस्तिथ रूप से वाहनों को खड़े करने वालों के वाहनों को व्यवस्तिथ रूप से पार्क करवाना चाहिए और नहीं मानने वालों के वाहन जब्त करना चाहिए l