Bilaspur. बांग्लादेश में चल रहे तनाव और उपद्रव के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कथित तौर पर शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हैं. शेख हसीना और उनकी बहन ने प्रधानमंत्री आवास को खाली कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिला क्योंकि सैकड़ों की तदाद में आंदोलकारी उनके आवास की तरफ कूच कर रहे थे.
बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना प्रधानमंत्री आवास से सोमवार लगभग 2.30 बजे निकली थीं. वह अपनी बहन के साथ मिलिट्री हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. बांग्लादेश पीएम ऑफिस के सीनियर अधिकारी ने ANI से बातचीत में कहा, 'हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने ढाका स्थित अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया है. फिलहाल वह कहां पर हैं, इसकी जानकारी नहीं है. ढाका में परिस्थिति बेहद नाजुक है और पीएम आवास को भीड़ ने घेर लिया है.'