copyright

पीएम मोदी ने क्यों की Joe Biden से फ़ोन पर बात? इस मुद्दे पर बनी सहमति !

 


New Delhi. पीएम मोदी ने सोमवार अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden  से फ़ोन पर बातचीत की है. इसकी जानकारी पीएम द्वारा उनके X हैंडल पर दी गई.जिसमें बताया गया की इस बातचीत के मुख्य बिंदु वैश्विक और क्षेत्रीय हालात रहे. जिसमे यूक्रेन और बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा प्रमुख रहे. 



पीएम मोदी ने X  पर जानकारी देते हुए लिखा की हमारी आज के समय में विश्व में बने हालत पर गहत बातचीत हुई. जिसमें मैंने यूक्रेन में शांति और सामान्य स्तिथि लौटने पर समर्थन जताया. 





हमारी बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई और वहां हालत सामान्य हों और  अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी बात हुई. 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.