copyright

विवेक राइस ट्रेडिंग पर छापा,गरीबों को बांटने वाला 52 किलो चांवल जब्त....मालिक के खिलाफ FIR दर्ज.



 

बिलासपुर. कलेक्टर के निर्देश एसोसिएट्स एस डी एम बिलासपुर के निर्देश में आज विवेक रायस ट्रेडिंग, संजय तरण पीटर के सामने नगर में पी डी एस के चावल बिक्री की फाइल खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उषा स्टोर का निरीक्षण किया गया। 


13 माल (52 बोरी) पी डी एस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी में प्रादाय योग्य फोर्टी हिस्से में मोटा चावल प्राप्त होने और दुकान के प्रोपराइटर द्वारा इस संबंध में कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं करने के कारण मात्रा में प्राप्त चावल की जप्ती की बिक्री की जांच की गई इस दौरान दो स्थानीय निवासियों ने कहा कि दुकान में पी डी एस योजना के तहत मोटा चावल निकाला गया है, यह भी दावा किया गया है। दर्ज किया गया है और अपना राशन अवैध तरीके से चोरी करने वाले लोगों का भी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है।





 उल्लेखित अभिलेखों में, खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी श्री राजीव लोचन तिवारी, श्री अजय मौर्य, खाद्य पर्यवेक्षक धीरेन्द्र कश्यप उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.