copyright

High Court: हमेशा न्याय, समानता और निष्पक्षता को बनाए रखें, अपने कार्य व आचरण में दयालु , सहानुभूतिपूर्ण और ईमानदार रहें -सीजे

 




बिलासपुर। छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में विधि छात्रों के 21 दिवसीय इन्टर्नशिप प्रोग्राम का शनिवार को समापन किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इंटर्नशिप में भाग लेने वाले विधि छात्रों को वर्चुअली संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह इन्टर्नशिप सभी छात्रों को कानूनी क्षेत्र में मूल्यवान अनुभव और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेगा।





उन्होंने कहा कि ’’विधि व्यवसाय सिर्फ एक पेशा नहीं है बल्कि समाज के लिए महत्वपूर्ण सेवा है। हमेशा न्याय, समानता और निष्पक्षता को बनाए रखें और अपने कार्य व आचरण में दयालु, सहानुभूति पूर्ण और ईमानदार रहें ’’। उन्होंने इंटर्न विधि छात्रों को लगातार सीखते रहने, अपने ज्ञान और दक्षता का उपयोग आसपास के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ’’वे जिज्ञासु बनें, लगातार सीखते रहें और समय के अनुसार अपने आपको दक्ष बनायें। 









अपने समुदाय में सक्रिय भागीदारी करें, अपने कौशलों व ज्ञान का उपयोग करके दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें ’’। चीफ जस्टिस ने कहा कि ’’आप समस्या समाधानकर्ता, तर्कशील सोच रखनेवाला व रचनात्मक समाधान खोजने वाला बनें और समाज के बेहतरी के लिए योगदान करें ’’। चीफ जस्टिस ने साधन की सुचिता और पवित्रता के महत्व, आचरण में ईमानदारी व नैतिकता रखने पर पर बल देते हुए कहा कि ’’ सफलता केवल लक्ष्य प्राप्त करना नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि उन लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया गया है’’। उन्होंने छात्रों को बेहतर बनने का सतत् प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने नैतिक मूल्यों व विश्वासों पर अडिग रहते हुए हमेशा अपने आपको परिष्कृत करते रहें। 

उल्लेखनीय है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों एवं दूरस्थ जिलों के 150 विधि छात्रों के लिए 21 दिवसीय इन्टर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन 12 अगस्त से प्रारंभ किया गया था। विधि छात्रों को उनके अपने-अपने जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से न्यायालय, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति , जेल, बाल सम्प्रेक्षण गृह, बालगृह, वृद्धाश्रम, विधिक सेवा प्राधिकरण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल भ्रमण कराके जानकारी प्राप्त कराई गई। छात्रों को उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में विधि से संबंधित व निःशुल्क विधिक सहायता संबंधित कार्य, योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.