copyright

क्रिकेट में भारत ही किंग ! जय शाह नए ICC चीफ, निर्विरोध चुने गए

 


New Delhi. विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा बढ़ गया है. BCCI  के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुने गए हैं. 35 वर्ष के जय शाह 1   दिसंबर से पदभार संभालेंगे. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वे के सबसे युवा ICC चेयरमैन होंगे.




उनसे पहले ग्रेग बारक्ले ICC के चेयरमैन थे. लेकिन इस बार चुनाव से उन्होंने ने खुद अलग कर लिया था. उनके रेस से बहार होने के बाद किसी ने जय शाह के खिलाफ उम्मीदवारी पेश नहीं की, जिसके कारण वे निर्विरोध चुने गए.वे पांचवे भारतीय चेयरमैन होंगे. 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.