Bilaspur. इस वक्त ओलिंपिक का खुमार चढ़ा हुआ है. लोग भारत से गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठे हैं, और हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. भारत अब तक 3 कांस्य पदक जीत चूका है. अब इंतजार गोल्ड का है. लेकिन इस ओलिंपिक सीजन खिताब सिर्फ खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा, बल्कि इस बार खिताब जीतने का मौका ओलिंपिक में भारतीय खिलाडियों को सपोर्ट करने वाले Fans के पास भी है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सुपरचेन वाला शोरूम इलेक्ट्रिक वन आपके लिए ओलिंपिक फीवर ऑफर लेके आया है. जिसमें आपको बस हमारे atheletes को सपोर्ट करना होगा. 1 रूपए का QR Scan करके भारतीय खिलाडियों का समर्थन करिए और अगर भारत ने गोल्ड जीता तो एक लकी participant के पास फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका होगा, पर जब भारतीय athletes अच्छा प्रदर्शन करते तो उसके पीछे होता है करोड़ों फैंस का सपोर्ट और दुआएं. ऐसे में हम supporters को बिलकुल नहीं छोड़ सकते. जितने भी लोग इंडियन atheletes को सपोर्ट करने में हिस्सा लेंगे उन्हें हर ev Scooter purchase पर 5000 का डिस्काउंट दिया जाएगा.ऑफर की पूरी जानकारी +91 78798 45007,+91 84467 00086 पर कॉल कर ली जा सकती है