नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने शुक्रवार रात राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी)2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को देशभर के 185 शहरों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के मध्यम से अभ्यर्थियों को 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी, 992 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।