copyright

छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ एवं बिलासपुर जिला थांग-ता के संयुक्त तत्वाधान में चौथी राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता, 7 जिलों के 140 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने लिया भाग

 



 Bilaspur. छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ एवं बिलासपुर जिला थांग-ता के संयुक्त तत्वाधान में चौथी राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त और 1 सितंबर को बिलासपुर के त्रिवेणी भवन में आयोजित हुई उक्त प्रतियोगिता में 7 जिलों के 140 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बिलासपुर के महापौर श्री राम शरण यादव जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता 




छ.ग.योग योग के पूर्व सदस्य एवं छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के चिअरमैन श्री.रविंद्र सिंह जी ने किया,विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा विधानी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री सुशील मिश्रा वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, छत्तीसगढ़ वॉच न्यूज़ के बिलासपुर ब्यूरो चिफ श्री कमलेश लोहात्रे जी, छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर,पैरा जुडो संघ के अध्यक्ष यू मुरली राव आदि अतिथि उपस्थित थे अतिथियों के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल वितरण किया गया प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त कर बिलासपुर प्रथम स्थान में रहा और सूरजपुर के खिलाड़ियों ने उपविजेता का खिताब अपने जिले के नाम दर्ज की, प्रतियोगिता में निर्णायक







  जितेंद्र साहू,घनश्याम सिंह, गणेश सागर,इरफान अहमद, अलवेणी राव, डोली कुजूर,कान्हा सोनी, बसंत गौटिआ, ऐश्वर्या साहू, प्रियांशु बीसाई, अर्जुन सोनी, सभी ने निर्णय की भूमिका बखूबी निभाया, 2 दिन चली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के पदक प्राप्त खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने अक्टूबर माह में ग्वालियर मध्य प्रदेश जाएंगे यह जानकारी छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश प्रमुख शेख समीर ने दी...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.