copyright

Haryana Elections : हरयाणा में टिकट आवंटन के बाद बीजेपी में असंतोष, वरिष्ठ नेता का पार्टी से इस्तीफा

 




गुरुग्राम. हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है. उलकाना विधानसभा में टिकट आवंटन को लेकर उनकी नाराजगी थी. गिल का कहना है कि जिस प्रकार उलकाना और पुरे हरियाणा में बीजेपी ने टिकट दिए हैं. उससे न सिर्फ इस क्षेत्र में बल्कि पुरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान होने जा रहा है. बीजेपी में अब निजी स्वार्थ हावी होने का उन्होंने आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि आज की बीजेपी अटल अडवाणी वाली बीजेपी नहीं रही .






बीजेपी में हावी हो गए हैं व्यक्तिगत स्वार्थ.


गिल कहा कि इस पार्टी को अटल बिहारी वाजपेयी और रामकृष्ण अडवाणी के खड़ा किया था. लेकिन अब यह पुरानी वाली बीजेपी नहीं रही है. भाजपा में अब व्यक्तिगत स्वार्थ हावी हो गए हैं. 


गिल के इस्तीफे के बाद राजनैतिक गलियारों मे हड़कंप मच गया है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए गिल का इस्तीफा मुश्किलें खड़ा कर सकता है. 





 





l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.