Bilaspur. गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर मे धन धन श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पूरब बड़ी श्रध्दा और उत्साह के साथ बिलासपुर एव आसपास की समुह साध संगत के द्वारा मनाया गया । जिसमे समुह बिलासपुर के अलावा आसपास के क्षेत्र पाली कोरबा जयराम नगर बिल्हा अकलतरा सरगांव तखतपुर पथरिया की संगत सुबह अमृत समय 4:00 ही पहुची । 4:00 से गुराद्वारा भवन नाम सिमरन से गुंज उठा । हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद और बिलासपुर की समुह साध संगत द्वारा मिलकर नाम सिमरन किया।
नाम सिमरन के बाद समुह साध संगत श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप पालकी साहिब मे सुशोभित कर पार्किंग की तरफ से होते हुए गुरुद्वारा भवन के मुख्य द्वार तक किर्तन और राश्ते फूलो की बरखा के साथ ही शानदार आतिश बाजी फेयरो लाइट आदि स्वागत और अभिनंदन किया गया। हुए बडे अदब और सत्कार के साथ गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद दरबार पहुंची । तत्पश्चात श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप प्रकाश किया गया। पुरा गुरुद्वारा शानदार फूलो सुसज्जित किया गया तत्पश्चात संपूर्ण आसा दी वार का किर्तन किया गया।
किर्तन समाप्ति के बाद समुह साध संगत मे चाय नाश्ते का लंगर वरताया गया।
गुरुग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पूरब को मूख रखकर आज दोपहर गुरुद्वारा दयालबंद मे विशेष दीवान सजाया गया जिसमे गुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बडला जी हुजुरी रागी जत्था हरजीत सिंह जी एवम दरबार साहिब श्री अमृतसर से विशेष रुप से पहुंचे भाई जगतार सिंह का जत्था कथा एवम किर्तन से समुह साध संगत को निहाल किया एव समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
नि:शुल्क दंत एवम नेत्र परीक्षण कैम्प भी सभी के लिए लगाया गया जिसमे लगभग 278 लोगो नेत्र परीक्षण कराकर इस कैम्प सुविधा का लाभ लिया । साथ कैरियर गाइडेंस सेमिनार का भी आयोजन किया जिसमे चौक्से इंजिनियरिंग कालेज के टीम ने आकर इस लोगो की समस्या और कैरियर पर चर्चा करते हुए इसके निराकरण के लिए उचित मार्गदर्शन किया इसमे लगभग 134 लोगो लाभ उठाया। एवम लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन भी किया गया जिनका ड्राइविंग लाइसेंस अभी नही बना था एसे लोगो ने भी इस कैम्प का लाभ उठाया और वो लर्निंग लाइसेंस बनवाए।
कार्यक्रम मे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सभी सदस्यो के साथ पंजाबी समाज की विभिन्न सभी कमेटी का सहयोग रहा।