copyright

*8 सितंबर को बिलासपुर में होगा आओ बनिए गुरसिख प्यारा का सिलेक्शन टेस्ट*

 








Bilaspur. आओ बनिए गुरु सिख प्यारा गुरमत क्विज टीवी शो जो चड़दी कला टाइम टीवी पर हर रविवार को सुबह 10:30 प्रसारित होता है जिसके 35 वे सीजन के सिलेक्शन टेस्ट (ऑडिशन )छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रायपुर राजनांदगांव डोंगरगढ़ में 8 व 9 सितंबर को होने जा रहा है |

यह एक इंटरनेशनल शो है जो देश-विदेशों में देखा जाता है जो कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज में करवाया जाता है जिससे सिख धर्म को सिख इतिहास सिख अचीवर सिक्ख सकसिता सिख धर्म की जानकारी से जोड़ रहा है जिसके माध्यम से लोग अपने वीरसे को जान सके

यह सिलेक्शन टेस्ट रविवार 8 सितंबर को सुबह 11:00 बजे दयालबंद बिलासपुर मे होने जा रहा है जो आओ बनीए गुरसिख प्यार के टीम सरदार मंजीत सिंह गोविंद जी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सहयोगी सौरभ सिंह साहनी के साथ कुल 6 सदस्य टीम के साथ बिलासपुर में यह प्रतियोगिता ले रहे हैं

प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतियोगीयो एवं सिख समाज के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपील की जाती है इस प्रतियोगिता में कल 150 लोगों की एंट्री आ चुकी है एवं बिलासपुर के आसपास के जोन तखतपुर सरगांव नवागढ़ मुंगेली पंडरिया पांडा तराई बिल्हा के प्रतियोगी भी भाग लेने आ रहे है इस प्रतियोगिता की तैयारी कराने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य आसपास की सभी संगतो को जोड़ने हेतु प्रचारक दौरा भी किया गया है जिससे इस कार्यक्रम के माध्यम से सिख समाज एवं संगत सिख वीरसे से जुड़ सके इस कार्यक्रम के संचालको द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन एवं व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी क्लासों का आयोजन किया गया है जिसमें दलजीत कौर हरमीत कौर मनप्रीत कौर जसप्रीत कौर नवनीत कौर का सहयोग रहा है

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ चरणजीत सिंह गंभीर सुरेंद्र सिंह छाबड़ा 

जसवीर सिंह गांधी जगदीप सिंह मक्कड़ अनिल सिंह सलूजा गुरमीत सिंह जुनेजा अजीत सिंह सलूजा का सहयोग रहा है



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.